FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

प्रदेश में लगातार ट्विटर पर शब्दों का महासंग्राम ज़ारी

रायपुर| पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एक बार फिर ट्वीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए लिखा है कि “प्रश्नों से परहेज़, जवाब पर बौखलाहट और विकास के नाम पर झूठे वादे करने वाली @bhupeshbaghel सरकार का सच आज जनता के सामने आ गया है।जब प्रदेश के युवा रोजगार के मुद्दे उठाते हैं तब उन्हें केवल मुख्यमंत्री जी का मौन मिलता है, इस प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि प्रश्नों से #डरगईकांग्रेस”

Admin

Reporter