पुलिस 3 साल तक इंतजार क्यों करती रही?, ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री बोले -षड्यंत्र का आरोप, बीजेपी करेंगी विरोध
रायपुर। ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पास्को एक्ट के तहत 24 घंटे में कार्यवाही की जाती है। 3 साल तक झारखंड की पुलिस इंतजार करती रही।कांग्रेस हार के डर से कार्यवाही कर रही है।पूरी घटना राजनीति से प्रेरित है। चुनाव में हार को देखते हुए लिया गया कदम है।
सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि षड्यंत्र का आरोप इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि 3 साल तक आखिर क्यों गिरफ्तारी नहीं की गई.कोई नोटिस सूचना,एक भी समन जारी नहीं किया गया। गलत हो रहा है इसका विरोध भारतीय जनता पार्टी करेगी।
ईडी आईटी के सीएम बघेल का बयान पर कहा कि इतना बड़ा कोल घोटाला ईडी ने प्रमाणित किया है।आज तक किसी मुख्यमंत्री ने एक साथ इतने ट्वीट नहीं किए हैं। इतनी बेचैनी और घबराहट क्यों है? ईडी अपनी कार्यवाही कर रही है।