इलेक्ट्रिक वाहनो के विषय में क्या कहा “PM मोदी” ने ? जाने पूरी ख़बर
29 अगस्त – इलेक्ट्रॉनिक वाहनो की तरफ़ ध्यान केन्द्रित करते हुए PM नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विट के ज़रिए अपने विचारो को प्रस्तुत किया, PM ने कहा इलेक्ट्रिक वाहन ना केवल वायु प्रदूषण जैसी वैश्विक समस्या के निदान के लिए कारगर है बल्कि यह साइलेंट होने के कारण बढ़ते ध्वनिप्रदूषण में भी काफ़ी अहम भूमिका निभाएँगे.
इलेक्ट्रिक वाहनों की एक बड़ी खासियत ये होती है कि वो silent होते हैं। 2 पहिया हो या 4 पहिया, वो कोई शोर नहीं करते।
ये silence केवल इसकी इंजीन्यरिंग का ही नहीं है, बल्कि ये देश में एक silent revolution के आने की शुरुआत भी है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 28, 2022
PM ने अपने ट्विट में भारतीय इंजीनरिग की तारीफ़ करने के साथ ही आगे यह भी कहा, यह एक क्रांति की तरह है और यह देश में “साइलेंट रेवलूशन” के आने की शुरुआत है.