आदिवासियों से मलहम पट्टी करने के लिए वार्ड बॉय ने ली रिश्वत….
आदिवासियों से मलहम पट्टी करने के लिए वार्ड बॉय ने ली रिश्वत, जिला अस्पताल में जमकर हुआ हंगामा…
MP शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया जब, एक आदिवासी ने अस्पताल के वार्ड बॉय पर मलहमपट्टी करने एक एवज में 500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप लगा दिया| वहीं इस बात की भनक सहरियाक्रांति के कार्यकर्ताओं को लगने पर जमकर हंगामा किया| कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर सहरिया आदिवासियों का शोषण करने का आरोप लगाया है|

आदिवासियों के द्वारा कई बार गुहार लगाने के बाद भी जब सुनील योगी ने पट्टी नहीं की तो आदिवासियों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया| जिसकी भनक सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन को लग गई| संजय बेचैन ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल कर्मचारी को फटकार लगाई और तत्काल आदिवासियों के पैसे वापस करवाए| मामले की जानकारी जैसे ही सिविल सर्जन को लगी तो उन्होंने तत्काल कर्मचारी को निलम्बित कर दिया|