FEATUREDLatestNewsरायपुर

भक्तों का इंतजार हुआ ख़त्म, 21 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू करने की तैयारी

श्रीनगर ।शिव के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू हो सकती है।जम्मू कश्मीर के LG जीसी मुर्मू बाबा बर्फानी की पूजा की. इसी बीच, बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है. इसके अलावा, इस बार बाबा बर्फानी खुद आपको दर्शन देने आ रहे हैं. आज से पवित्र गुफा में दिव्य आरती शुरू हो गई, जिसका पहली बार दूरदर्शन पर प्रसारण किया गया. 

जून माह से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा अब तक शुरू नहीं हो पाई है। लेकिन इस बार अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू हो सकती है। जोकि 3 अगस्त (राखी वाले दिन) तक चलेगी। इसके लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड, सुरक्षा एजेंसियां व सरकार के बीच लगातार मीटिंगों का दौर चल रहा है। 10 तारीख तक यात्रा का फाइनल निर्णय सरकार द्वारा जारी किया जाएगा।

40 हजार यात्रियों को मिलेगी अनुमति

वहीं, इस बार यात्रा में 35 से 40 हजार यात्रियों को ही श्री अमरनाथ पवित्र गुफा तक जाने की आज्ञा मिलेगी। जबकि हर साल करीब 4 लाख यात्री अमरनाथ गुफा के दर्शन करते हैं। इन 40 हजार के करीब यात्रियों के रहने और खाने की सुविधा के लिए लंगर संस्थाओं को आज्ञा दी गई हैं।

अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के मुताबिक:  

– 1 दिन में गुफा तक 500 श्रद्धालुओं को ही जाने की इजाजत मिलेगी.

– बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं कोरोना की जांच करानी होगी. 

– जब तक रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती, क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा. 

– 55 साल के कम आयु के भक्तों को ही अनुमति देने पर विचार चल रहा है. 

– हेलीकॉप्टर की बुकिंग को लेकर फैसला नहीं लिया गया है. 

–  ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था हो सकती है. 

akhilesh

Chief Reporter