FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़मनोरंजनराजनीतिरायपुरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

वायरल वीडियो:आख़िर क्यों मार रहे पुलिस वाले राहगीरों को?

रायपुर। सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे राजधानी के उरला थाने का इस वीडियो को देख हर कोई गलत अर्थ निकाल रहा है। लेकिन वास्तविकता कुछ इस तरह है कि आख़िर पुलिस वालों को राहगीरों के ऊपर डंडा बरसाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आज सुबह कोरोना से जब एक कि मौत होने के बाद कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। लेकिन बैरीगेट तोड़ गाड़ी से हर कोई घूमने निकल जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि आखिर जो जा रहा है वह न ही मेडिकल समान लेने जा रहा है और न ही विशेष कार्य करने जा रहा है। बल्कि सैरसपाटा करने के लिए निकले हुए है।

भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि-

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि प्रदेश में जो हालात कोरोना के बने हुए हैं यह बहुत ही खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं।लेकिन जिस तरीके का रवैया और खासतौर पर रायपुर के उरला थाना प्रभारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसे कहीं भी उचित नहीं माना जा सकता किसी भी व्यक्ति को शौक नहीं है इस तरीके के हालात में घर से निकलने के लिए दोनों पक्षों को समझना पड़ेगा जो नागरिक हैं उनको भी पुलिस को ऑपरेट करना पड़ेगा और पुलिस को भी सारे मानवीय पहलू को भी समझना पड़ेगा लेकिन कहीं भी इस तरीके की पिटाई का और हिंसा का समाज में स्थान नहीं है। ऐसे समय में जनता की मनोदशा को भी पुलिस को समझना पड़ेगा किस तरीके से परेशान हैं।

akhilesh

Chief Reporter