वायरल मैसेज : क्या भारत में फिर होगा संपूर्ण लॉकडाउन ?
कोविड -19 | सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल मैसेज के तहत 15 जून से एक बार फिर भारत में संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है। वायरल मैसेज के तहत एक बार फिर देशभर में रेल और हवाई सेवाएं पूरी तरह रोक दी जाएगी, लेकिन आपको इस वायरल मैसेज की सच्चाई जान लेनी चाहिए ताकि आप गलत खबर का शिकार नहीं बने।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की तब लोगों को मानो लगा 21 दिनों में सब ठीक हो जाएगा, और कोरोना मानों बिलकुल खत्म हो जाएगा। अब जब लॉकडाउन 4 खत्म होकर अनलॉक 1 शुरू भी हो गया, तब भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि आईसीएमआर (ICMR) अभी भी माने हुए हैं कि भारत में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल मैसेज के तहत 15 जून से एक बार फिर भारत में संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है। वायरल मैसेज के तहत एक बार फिर देशभर में रेल और हवाई सेवाएं पूरी तरह रोक दी जाएगी, लेकिन आपको इस वायरल मैसेज की सच्चाई जान लेनी चाहिए ताकि आप गलत खबर का शिकार नहीं बने और न ही वायरल मैसेज को फॉरवर्ड करने किसी अन्य को धोखे में डाले।
PIB फैक्ट चैक ने बताई वायरल मैसेज की सच्चाई
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि होम मिनिस्ट्री से भी संपूर्ण लॉकडाउन पर सहमति बन गई है, लेकिन पीआईबी फैक्ट चैक ने इसे फेक बताते हुए लोगों को इससे दूर रहने को कहा है।
पीआईबी ने इसके साथ उस वायरल मैसेज को भी फेक बताया, जिसमे दावा किया जा रहा था कि 7,500 हजार रूपये के रिलीफ फंड को क्लेम करने के लिए लिंक पर जाएं। पीआईबी ने फैक्ट चैक करते हुए इस तरह की फ्रॉड वेबसाइट से दूर रहने की सलाह दी है।