शराब दुकान हटाने के लिए अनोखा विरोध,चिता बनाकर लेटा युवक
बिलासपुर। महात्मा गांधी की वेशभूषा में रहने वाले शहर के संजय सिंघानी शराब दुकान हटाने के लिए अनोखा तरीके से विरोध कर रहे है। बंधवापारा शराब दुकान के पास वे अपनी चिता बनाकर बीते चार दिनों से लेटे हुए है। जो भूख हड़ताल पर भी चल रहे है। उनका कहना है कि दो दिसंबर तक प्रशासन या तो शराब त दुकान हटा दे,नहीं तो उनकी चिता पर आग लगा दे।
मालूम हो कि वे मोहल्ले और स्कूल के पास से शराब दुकान को दूर करने की मांग जिला प्रशासन से लगातार कर रहे हैं। उनके इस आंदोलन मैं मोहल्ले के लोगों के साथ ही स्कूली बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। नगर निगम के सरकंडा क्षेत्र के अरविंद नगर बंधवापारा में शराब दुकान संचालित हो रही है, जिस जगह पर शराब दुकान है,वहां से 50 मीटर के दायरे में स्कूल और रिहायशी इलाका है।
शराब दुकान के कारण चौक मेंचखना दुकान लगता है और शराब और शरारती तत्वों की भीड़ जुटी रहती है। इसी वजह से यहां आए दिन अपराध हो रहे हैं। ऐसे में इस स्थान से शराब दुकान हटाने के लिए ही वे अनोखे अंदाज में चिता में लेटकर हड़ताल कर रहे है। मालूम हो कि इससे पहले भी वे नेहरू चौक पर शराब बंदी के लिए धरना पर बैठ चुके है। जिसका कोई नतीजा नहीं निकला है।
जनदर्शन में शिकायत का भी नतीजा नहीं
पिछले सप्ताह मोहल्ले के लोगों ने शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर की जनदर्शन में पहुंचे थे। यहां महिलाओं ने बताया कि चौक में रात भर शराब की अवैध विक्री होती है, जिसमें आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर, सेल्समेन और कर्मचारियों की मिलीभगत रहती है। कुछ स्थानीय लोगों को विभाग के इस दुकान से शराब उपलब्ध कराया जाता है, जिसे रात भर अवैध रूप से बेचा जाता है। उन्होंने रात में शराब बेचने का सीसीटीवी फुटेज भी कलेक्टर को दिया था। लेकिन, उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।