अनूठा पहल : ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ पर बनी मेम
कोरोना वायरस के खिलाफ इस वक्त पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। इस वायरस से बचने के लिए अब तक कोई वैक्सीन नहीं बन सका है, ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही एकमात्र विकल्प है। महाराष्ट्र में भी बुरी तरह से कोरोना की चपेट में आ गया है। आर्थिक राजधानी मुंबई की हालत सबसे ज्यादा खराब है। बिगड़ते हालातों के बीच लोगों को सोशल मीडिया का महत्व बताने के लिए मुंबई पुलिस ने अब अनूठा तरीका अपनाया है। मुंबई पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर एक Meme शेयर किया गया है जो देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘उरी’ का है। इसमें फिल्म के एक डॉयलाग का इस्तेमाल करते हुए 6 फीट दूरी रखने की बात कही गई है। हालांकि मुंबई पुलिस द्वारा इस मीम को जारी करने के बाद ट्विटर यूजर्स ने मरीन ड्राइव पर उमड़ी भीड़ पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
मुंबई पुलिस ने किया ये मीम शेयर
फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ के एक मशहूर डॉयलाग का इस्तेमाल मुंबई पुलिस द्वारा किया गया है। फिल्म में हीरो विकी कौशल एक जगह जवानों से पूछते हैं हाउज द जोश, इस पर जवान जवाब देते हैं हाई सर। इसी में बदलाव करते हुए मुंबई पुलिस ने मीम बनाया है मुंबई पुलिस के सवाल ‘हाउ इज द डिस्टेंस’ पर विकी कौशल जवाब देते हुए कह रहे हैं ‘6 फीट सर!’
मरीन ड्राइव की भीड़ पर फैंस नाराज
मुंबई की लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरुक करने की पहल की तारीफ हो रही है। हालांकि, हाल ही में मरीन ड्राइव पर उमड़ी भीड़ को लेकर ट्विटर यूजर्स ने मुंबई पुलिस की जमकर खिंचाई भी की। यूजर्स ने सवाल उठाया कि एक तरफ मुंबई पुलिस मीम्स बना रही है वहीं दूसरी ओर मरीन ड्राइव पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा होकर सोशल डिस्टेंसिंग की खिल्ली उड़ा रही है।