छत्तीसगढ़

ट्रक से टकराए दो युवक, बाइक का हैंडल छोड़कर बना रहे थे रील

जशपुरनगर। मोबाइल में रील बनाते हुए एक बाइक में सवार दो युवक ट्रक से टकराकर बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के वक्त बाइक चालक युवक बाइक की हैंडल छोड़कर बाल पर हाथ फेर रहा था, और इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना गुरुवार सुबह लगभग 11:30 घटना तपकरा थाना के सिंगीबहार अटल चौक नीचे घाट पास की है।

जानकारी के अनुसार दोनों घायल केरसई के रहने वाले हैं। घायल युवकों को ग्रामीणों वालों की मदद से कुनकुरी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां अस्पताल ने घायलों नाजुक हालात को देखते हुए एक घायल को ओडिशा के बुरला तो वहीं दूसरे को रायपुर रैफर किया गया है। घटना के विषय में प्रत्यक्षदर्शियों एव पुलिस ने बताया कि, तेज रतार से बाईक में सवार दो युवक तपकरा कि ओर से आ रहे थे, जो मोबाइल में रील बनाने के लिए बाइक चालक हैंडल छोड़कर अपने बाल पर हाथ फेर रहा था, तभी सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक के किनारे से बाइक टकरा गई।

दुर्घटना के बाद दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों घायल को इलाज के लिए पुलिस एव ग्रामीणों की मदद से कुनकुरी भेजा गया। स्थिति नाजुक होने के कारण दोनों को उचित इलाज के लिए रैफर किया गया है। दुर्घटना में बाइक चालक सुमित चौहान 20 वर्ष के दोनों पैर टूट गए हैं। वहीं उसके सर में गंभीर चोट लगी है।, जबकि दूसरे युवक शेरा प्रधान 20 वर्ष को सीने एवं सिर में गंभीर चोट लगी है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube