मुर्गा खाने की इच्छा होने पर, आधी रात के मुर्गा चोरी करने गए दो युवक की करंट लगने से मौत
बिलासपुर । साथियों के साथ आधी रात पार्टी के लिए मुर्गा लेने जा रहे दो युवक करंट की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन युवकों को लेकर सिम्स पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी निवासी परमेश्वर यादव पिता उमाशंकर यादव(21 वर्ष), नंद कुमार मरकाम पिता राजाराम मरकाम(20 वर्ष), विकास यादव और सूरज धु्रव शनिवार की रात शराब पी रहे थे। मुर्गा खाने की इच्छा होने पर चारों रात 12 बजे गांव के ही एक घर जा रहे थे। वे गांव के जंगली धुरी के खेत पहुंचे थे। इसी दौरान परमेश्वर और नंदकुमार कटीले तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए। उनके साथियों ने इसकी जानकारी परिजन को दी। इसके बाद परिजन दोनों को लेकर सिम्स गए। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि मृतक के साथियों से अभी प्रारंभिक पूछताछ हो पाई है। इसमें विकास और सूरज ने बताया है कि वे रात को शराब पीने के बाद गांव के एक मकान में मुर्गा चोरी करने जा रहे थे। खेत के पास दोनों साथी करंट की चपेट में आ गए। खेत के मालिक से भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।