FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

भिलाई में CM हाउस के पास पिस्टल और कट्टा लेकर घूमते दो युवक गिरफ्तार

शुभम शर्मा – भिलाई | पुलिस ने पिस्टल व कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवक टकेश्वर चंद्राकर और चुन्नी लाल चौहान ने एक पिस्टल, कट्टा समेत दो जिन्दा कारतूस रखा था। आरोपियों के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। भिलाई -3 टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक पिस्टल लेकर अपराध करने की नीयत से घूम रहा है। तत्काल टीम मौके पर पहुंचे। सिरसा कला निवासी आरोपी टिकेश्वर चंद्राकर उर्फ पिन्टू(36 वर्ष) पकड़ा गया।

पुरैना निवासी चुन्नी लाल चौहान पुलिस की गाड़ी देखते ही भागने लगा। तत्काल उसका पीछा किया। करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाते हुए जवानों ने उसे भी दबोच लिया। तलाशी ली गई तो कमर में कट्टा रखा था। दोनों को पकड़कर थाना लाकर कार्रवाई की गई। भिलाई तीन वीवीआईपी इलाका है। जहां आरोपी पिस्टल, कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ घूम रहे थे। पुलिस ने बताया कि टिकेश्वर को पूर्व में पदुमनगर व रसमड़ा के एटीएम को गैस कटर से काटने के मामले में गिरफ्तर किया गया था।

यूपी से खरीदा था कट्टा-

आरोपी टिकेश्वर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सिलतरा की एक कंपनी में काम करता है। पिस्टल और कट्टा रखने का शौकीन है। उसने कंपनी में काम के दौरान एक उत्तर प्रदेश के रहने वाले से उसकी मुलाकात हुई। उसी से पिस्टल खरीदा। सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि सूचना मिलते ही टीआई संजीव मिश्रा ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी। दोनों आरोपियों के पकडऩे में सफलता मिली है। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube