अवैध कोयला खदान में मिट्टी धसकने से दो ग्रामीणों की मौत, पांच दिन बाद निकाला शव…
बैकुंठपुर। घुटरा जंगल में अवैध तरीके से चलने वाली कोयला खदान की मिट्टी धसकने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। मनेंद्रगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत घुटरा स्थित धुनैटी नदी किनारे कई साल से अवैध कोयला खदान संचालित थी। माफिया की देखरेख में रोजाना बड़ी मात्रा में कोयला खनन का आसपास के अवैध ईंट भट्ठे में खपाते थे। 25 मार्च को शाम 4 बजे फाटपानी निवासी इंद्रपाल अगरिया और राजेश अगरिया टिफिन लेकर नदी किनारे कोयला खनन गए थे।
इसी बीच वैध खदान में मिट्टी धसकने से दोनों ग्रामीण दब गए थे। पांच दिन घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। घटनास्थल पर दोनों की चप्पल, टिफिन पड़ी थी। मौके पर बदबू भी आ रही थी। परिजन सहित ग्रामीण शनिवार आधी रात को मनेंद्रगढ़ थाना पहुंचे और कोयला खदान में दो लोगों के दबने की बात कही। अगले दिन रविवार सुबह से रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों शव को बाहर निकाला गया।
.
मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी देर रात परिजन से कोतवाली में सूचना मिली थी, जिसमें बताए थे कि दो लोग अवैध कोयला खदान में दब गए हैं। रविवार सुबह जेसीबी से खनन कराकर शव निकाला गया। परिजनों का बयान लिया जाएगा। मामले में कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।