घटनाछत्तीसगढ़

उरकुरा में मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए बेपटरी, एक घंटे तक ठप रही यात्री ट्रेनों की आवाजाही…

रायपुर। उरकुरा आरएसडी मेन लाइन पर बुधवार को मालगाड़ी के 2 खाली वैगन बेपटरी हो गए। इस घटना से बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन घंटेभर तक ट्रेनों की आवाजाही ठप रही है। कई यात्री ट्रेनों को बिलासपुर सेक्शन में ही रोकना पड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत एडीआरएम बजरंग अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधन अवधेश कुमार त्रिवेदी घटनास्थल पर पहुंचे और िस्थति को सामान्य कराने में जुटे। उरकुरा आरएसडी सेक्शन में यह घटना 2 अप्रैल को दोपहर बाद 3.23 बजे हुई। जब अपलाइन से मालगाड़ी निकल रही थी। उसी दौरान सेक्शन में दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी जांच शुरू हो गई है। रेल अफसरों ने बताया कि इस घटना से रेल परिचालन कम समय के लिए प्रभावित हुआ है। बिलासपुर तरफ से आने वाली अपलाइन की ट्रेनों को बिलासपुर में नियंत्रित किया गया। करीब 4.30 बजे मीडिल लाइन से ट्रेनों का परिचालन चालू कराया गया। यात्री ट्रेनें प्रभावित नहीं हुईं। घटनास्थल पर अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले शालीमार एक्सप्रेस पर गिर गया था पोल उरकुरा सेक्शन में ही आठ महीने पहले बिजली अंडरग्राउंड करने के लिए पटरी के करीब पोल गाड़कर छोड़ दिया गया था। जैसे शालीमार एक्सप्रेस निकली, उसी दौरान ट्रेन के एसी कोच पर वह पोल गिरने से कई यात्री जख्मी हो गए थे। इस मामले की रेलवे ने जांच कराया और बिजली कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई थी।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *