FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

ट्रक और मेटाडोर की जोरदार टक्कर, दो लोगो की दर्दनाक मौत

कवर्धा| जिले के नेशनल हाइवे एनएच 30 में ट्रक और मेटाडोर में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना गुुरुवार-शुक्रवार दरम्यानी रात की है। हादसा दुल्लापुर के नेशनल हाईवे 30 पर हुआ है। हादसे के बाद मृतकों को शव वाहनों में फंस गया था। जिसे पुलिस ने कटर की सहायता से बाहर निकाला।

नेशनल हाइवे 30 में ट्रक और मेटाडोर में जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को गंभीर रूप से घायल हो गए

रायपुर से कवर्धा आ रही मेटाडोर और कवर्धा से रायपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक आमने-सामने टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि मेटाडोर के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें डायल 112 और 108 एंबुलेंस की मदद से कवर्धा जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

akhilesh

Chief Reporter