प्रदेश में आज 243 नए कोरोना मरीजो की पहचान
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 243 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2816 हो गए हैं।
आज 309 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज के नए 243 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर 132, कोंडागांव से 23, दुर्ग से 32,राजनांदगांव से 17, महासमुंद से 9, कोरबा से 6,बलरामपुर, बस्तर व बलौदा बाजार से 4-4, बिलासपुर से 3 जांजगीर से 2 दंतेवाड़ा,जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, गरियाबंद, कांकेर व अन्य राज्य से 1-1 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
ईदगाहभांठा रायपुर निवासी 44 वर्षीय पुरूष तेज श्वास चलने की वजह से 22.07.2020 को एम्स, रायपुर में भर्ती किए गए थे, इन्हें दोनों फेफड़ो में न्यूमोनिया था, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था इनकी एक्यूट रीनल फेल्योर की दशा में इनकी दिनांक 31.07.2020 को 03:45 AM पर मृत्यु हो गई।
दाबनाई, रिस्तीगुड़ा गरियाबंद निवासी 59 वर्षीय पुरूष को गंभीर (ग्रुपिंग) दशा में, बुखार,कमजोरी की तकलीफ के साथ दिनांक 30.07.2020 को दोपहर में निजी अस्पताल रायपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया था, जांच में मरीज के लीवर एवं किडनी को भी प्रभावित पाया गया, मरीज का कोविड एंटीजन टेस्ट पॉजीटिव पाया गया था, दिनांक 31.07.2020 को मरीज की मृत्यु सेप्सिस सेप्टिक शॉक हिपेटोपेथी, मल्टी आर्गन फेल्योर की वजह से हो गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 9099 संक्रमित मिले है,जिसमें 6230 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।53 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2816 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
एक्टिव 2816 मरीजों में
दुर्ग से 348 (8 मृत)
राजनांदगांव से 192 (3 मृत)
बालोद से 4
बेमेतरा से 11
कवर्धा से 61
रायपुर से 1411 (24 मृत)J
धमतरी से 7 (1 मृत)
बलौदाबाजार से 63 (2 मृत)
महासमुंद से 27 (1 मृत)
गरियाबंद से 22 (1 की मृत)
बिलासपुर से 175 (3 मृत)
रायगढ़ से 45 (2 मृत)
कोरबा से 45
जांजगीर-चांपा से 52 (2 मृत)
मुंगेली से 10
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 3
सरगुजा से 43 (2 मृत)
कोरिया से 18 (1 मृत)
सूरजपुर से 19
बलरामपुर से 22
जशपुर से 15
जगदलपुर से 69 (1 मृत)
कोंडागांव से 58
दंतेवाडा से 3
सुकमा से 45
कांकेर से 14
नारायणपुर से 14
बीजापुर से 19 है।
सीएम के निज सहायक व कुक को कोरोना…
सीएम भपेश बघेल के निवास में कोरोना ने दी दस्तक है।..मुख्यमंत्री के निज सहायक व कुक कोरोना पॉजिटिव निकले है।जिनकी भर्ती प्रक्रिया जारी है।घर के सदस्यों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है ।
रायपुर में 132 नए मरीज
नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत सताई बुटिक,याकूब पान ठेला के बाजू,बैरन बाजार में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।इसी तरह जिला पशु चिकित्सालय,बैरन बाजार में 01 और नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।रायपुर अंतर्गत ब्लॉक- के,रहेजा रेसीडेंसी में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।इसी तरह परमिका गृह,व्ही.आई.पी.स्टेट में 01 और नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।रायपुर अंतर्गत व्ही आई पी सिटी,सड्डू, विधानसभा में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।सर्वोदय नगर,पचपेड़ी नाका में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।इसी तरह न्यू पुरेना चर्च के पास,महावीर नगर में 01 और नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।राजीव आवास परिसर,गोलबाजार में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।सत्यम कंप्यूटर के सामने,कचरा चैक,जनता कॉलोनी, गुढ़ियारी में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।पार्थिवी लुक कॉलोनी परिसर,आमानाका में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।