FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorized

इन लोगों को नहीं मिलेगी PM किसान योजना की 13वीं किस्त

डेस्क। किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर हर साल 6 हजार रुपये की राशि भेजी जाती है. ये राशि उन्हें तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है. फिलहाल किसानों के खाते में अब तक 12किस्तें भेजी जा चुकी हैं. 13वीं किस्त किसानों के खाते में जनवरी के शुरुआती दिनों में भेजी जा सकती है.

इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ

अगर आप किसी संवैधानिक पद पर काम कर रहे हैं तो भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे. साथ ही अगर आप केंद्र या राज्य सरकार के मौजूदा या अवकाश प्राप्त कर्मचारी हैं तो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. वहीं, अगर आपको सरकार से पेंशन मिलता है तो भी आप इस योजना के योग्य नहीं माने जाएंगे.

आपने अगर अब तक भू-सत्यापन नहीं करवाया है, तो ऐसे में भी आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं. साथ ही अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो भी 13वीं किस्त आपको नहीं भेजी जाएगी.

लाभार्थियों की संख्या में आ सकती है कमी

बता दें कि 12वीं किस्त के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को इस योजना के लिए अपात्र घोषित किया गया था. अकेले उत्तर प्रदेश से 21 लाख किसानों को इस योजना के लिए अयोग्य माना गया था. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 13वीं किस्त के भेजे जाने से पहले भी कई लोगों का नाम इस लिस्ट से काटे जा सकते हैं. ऐसे में आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर लाभार्थी सूची में भी आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

यहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना को लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क किया जा सकता है. यहां भी इस योजना से जुड़ी आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा.

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube