FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने दी बधाई ; भूपेश बघेल का जन्मदिन आज,

रायपुर -छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है। सीएम भूपेश बघेल आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर तमाम लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री बघेल को जन्‍मदिन की शुभकानाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं। वहीं सीएम बघेल ने पीएम मोदी की इन शुभकानाओं के लिए आभार जताया है। उन्होंने पीएम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है- आपकी शुभकामनाओं के लिए आभार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।

इस मौके पर भूपेश बघेल की पत्‍नी सहित परिवार के लोगों ने भी उन्‍हें शुभकामनाएं दी। जन्‍मदिन के मौके पर मुख्‍यमंत्री ने एक संदेश में कहा, जीवन की यात्रा चलती रहती है और परिवार स्थायी हमसफ़र होता है, जिसका संबल आजीवन मिलता है। आज एक पड़ाव और पार हो रहा है..

गृहमंत्री ताम्रध्‍वज साहू ने शुभकामना संदेश में कहा- आप गढ़ रहें नवा छत्तीसगढ़… आपके यशस्वी नेतृत्व में आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़…विकासपुरूष, जन-जन के प्रिय नेता, किसान पुत्र प्रदेश के दुलरवा मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर अपने सीतापुर क्षेत्र के सहयोगीयों और पदाधिकारियों सहित उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। भूपेश बघेल जी के रूप में छत्तीसगढ़ की जनता को सही मायनों में अपना नेता मिला है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भूपेश भाई को उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube