राम मंदिर के निर्माण में लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं, गांव को ही बना डाला अयोध्या
महेश प्रसाद – कोरिया | आज राम जन्मभूमि शिलान्यास के अवसर पर चिरमिरी में भी राम भक्तों का उत्साह देखने को मिला। जहां चिरमिरी में राम भक्तों द्वारा चिरमिरी में दीप प्रज्वलित एवं मिठाइयां वितरण कर राम मंदिर की निर्माण की खुशी जाहिर की गई।
आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी के चलते भले ही भारतवर्ष के लोग राम भूमि अयोध्या नहीं पहुंच पाए लेकिन अपनी खुशी का पैगाम देते हुए भारतवर्ष के हर कोने को ही दीप जलाकर राम जन्म भूमि के का स्वरूप दे दिया है।
ऐसा ही कुछ नजारा चिरमिरी में भी देखने को मिला जहां राम मंदिर के निर्माण में लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है हर तरफ खुशी का माहौल है एवं दीप जलाकर मिठाइयां बांटकर-बांटकर राम जन्म भूमि में मंदिर निर्माण की खुशी को दर्शाया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में चिरमीरी में उत्सव का माहौल देखने को मिला ।
- संजय सिंह ( भाजपा युवा मोर्चा )
2 .राकेश पराशर - चंदन गुप्ता
- श्रीमती मिथलेश परासर