महिला का दावा 41 बरस पहले हुई थी शादी…एक बेटी भी हुई…जिससे हुआ विवाह उसने पहचानने से किया इनकार…महिला आयोग ने दिया DNA जाँच के आदेश…
रायपुर। महिला आयोग में एक ऐसा मामला पहुँचा है जिसमें महिला ने दावा किया है कि उसकी शादी 41 बरस पहले हुई थी, दांपत्य जीवन से एक बेटी भी हुई लेकिन जिससे विवाह हुआ है उसने पहचानने तक के इंकार कर दिया है। महिला आयोग ने सत्यता जानने के लिए DNA परीक्षण कराए जाने का आदेश जारी किया है।
छत्तीसगढ़ महिला आयोग के इतिहास में यह दूसरी बार होगा जबकि ऐसी स्थिति आई हो कि महिला आयोग ने DNA जाँच कर सत्यान्वेषण के निर्देश दिए हैं। दरअसल उपस्थित दोनों पक्ष अपने अपने दावे पर अड़े हुए थे, महिला का दावा था कि पुरुष से उसकी शादी ग्रामीण परिवेश में 1980 में हुई थी और वह पाँच वर्ष ससुराल में भी रही, दांपत्य जीवन से एक बेटी भी हुई। इधर महिला जिससे विवाह का दावा करते हुए जिस पुरुष को बिटिया का पिता बता रही थी उसने आयोग के समक्ष महिला को पहचानने तक से इंकार कर दिया।
प्रकरण को महिला आयोग तक लेकर 25 वर्षीया युवती आई थी जिसने मामला जगदलपुर पेश किया था, जिसमें उसका आरोप था कि पिता बहुविवाह किया है और उसे तथा उसकी माँ को छोड़ दिया और भरणपोषण नहीं देता है।युवती ने जिसे अपना पिता बता रही है उसने सीधे तौर पर पहचान से इंकार कर दिया।