दिव्यांकजनो को लगा रहे है कोविड 19 का टीका……
रायपुर के चारोविकासखंड मे शांता मेमोरियल रिहाबिलिटेशन सेंटर के द्वारा दिव्यांकजनों को कोविड 19 के टीकाकरण कराया जा रहा है इस कार्यक्रम के अनुसार रायपुर के चारो विकासखंडो मे ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो मे रहने वाले दिव्यांको के लिए यह एक अद्भुत प्रयास किया जा रहा है

जिसमे टीकाकरण प्रयास से सभी दिव्यांकजनों को टीकाकरण करवाया जाना है तथा जिस दिव्यांकजनों को कोविद 19 का टीका किसी कारणवश नहीं लग पाया है उनकी सहायता के लिए शांता मेमोरियल रिहाबिलिटेशन सेंटर के द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है यह कार्यक्रम स्वस्थ विभाग के साथ समन्वय करके कोविद 19 का टीका संक्रमण से बचाव के लिए लगावाया जा रहा है

साथ ही साथ कोविड 19 से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है इस कार्यक्रम के लिए संस्था के राज्य कार्यक्रम मे समन्वयक धीरेन्द्र कश्यप व रायपुर जिला समन्वयक रितेश कुमार झा ने अभी तक बताया है की रायपुर जिले मे लगभग 1300 से अधिक दिव्यांकजनों की जानकारी प्राप्त हो चुकी है जिसका पहला व दूसरा टीकाकरण बचा हुआ है संस्था के इस कार्यक्रम के बीते 20 दिनों मे लगभग 80 दिव्यांकजनों का टीकाकरण करवाया जा चूका है तथा पुरे जिले मे यह कार्यक्रम किया जाना है
