FEATUREDLatestTOP STORIESछत्तीसगढ़

अचानक आई बाढ़ ने पति से छीन लिए पत्नी और 2 बच्चे…

अंबिकापुर। रक्षाबंधन पर्व मनाने मायके गई पत्नी बच्चों को लेकर मोटरसायकल से वापस लौट रहे पति ने नाले में अचानक आई बाढ़ की वजह से पत्नी और दो बच्चों को हमेशा के लिए खो दिया। नाले में बहने के बारह घंटे बाद तीनों के ही शव बरामद कर लिए गए हैं।

read more:पेट्रोलियम कंपनी से 17 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी…

घटना चंदौरा स्थित खैराढोढी नाले की है जिसे पथरी निवासी बाईक सवार राजेश अपनी पत्नी सविता और दो बच्चों के साथ रात क़रीब साढ़े नौ बजे पार कर रहा था, नाले में अचानक तेज़ी से पानी आया जिसमें राजेश उसकी पत्नी और बच्चे बह गए और बचाव का कोई अवसर नहीं मिल पाया।

read more:GOOD NEWS : 30 हजार रुपए वेतन वाले कर्मचारी भी अब ले सकते हैं ESIC का लाभ….

रात क़रीब साढ़े नौ बजे हुए इस हादसे में देर रात पत्नी सविता और अठारह माह की बच्ची काजल का शव ग्रामीणों ने बरामद कर लिया, राजेश कुछ दूर बहने के बाद सुरक्षित बाहर निकल आया था। पाँच वर्षीय बालक सनी नायक का शव अब से कुछ देर पहले झाड़ी में फँसे हालत में बरामद कर लिया गया है।घटना के बाद से ग्रामीण और पुलिस टीम राजेश के सहयोग से मृतकों की लगातार खोजबीन करते रही थी।

akhilesh

Chief Reporter