प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश में खेल को बढ़ावा देना व प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना ; विजेंदर सिंह
रायपुर – छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए अपार संभावनाएं हैं। बस यहां के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। रायपुर पहुंचे पेशेवर भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने यह बात कही। उन्होंने 2009 में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से छत्तीसगढ़ से विशेष जुड़ाव होने की बात कही। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ की।
बता दें 17 अगस्त को रायपुर के बलबीर जुनेजा स्टेडियम में प्रोफेशनल मुक्केबाजी मुकाबला द जंगल-रंबल का आयोजन किया गया है। इसमें विजेंदर सिंह व घाना पेशेवर मुक्केबाज एलियासु सुले के बीच मुकाबला होगा। आयोजन को लेकर हुए दौरे में विजेंदर व एलियासु से प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि वह मुकाबले के लिए तैयार हैं। इसके लिए प्रशिक्षण से लेकर बाकी तैयारियां भी कर ली है। वहीं एक-दूसरे को मात देने के लिए पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश में खेल को बढ़ावा देना। वहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है।