सेलून खोलने की अनुमति मिलते ही मालिक ख़ुशी से झूम उठा
महाराष्ट्र : नासिक में भी लॉकडाउन के चलते पूरे देश की तरह 3 माह से लगातार सैलून बंद थे। लगातार 3 माह तक काम धाम बंद होने से इस व्यवसाय के जरिए रोजी-रोटी चलाने वालों के घर-परिवार में, दो वक्त का भोजन भी मुहाल हो गया था। ऐसे में महाराष्ट्र के नासिक में सेलून खुलने की अनुमति मिलने से एक सैलून मालिक इतना खुश हुआ कि उसने 3 माह से बंद पड़े सैलून को खोलने और पहले-पहले आने वाले ग्राहकों की कटिंग करने के लिए सोने की कैंची ही खरीद ली। 4 से 5 तोले सोने की ये कैंची, उसने यह सोच कर बनवाई थी कि लॉक डाउन के बाद से बंद पड़े सैलून जब कभी भी खुलेंगे। तो पहले दिन वह इसी सोने की कैंची से लोगों के बाल बनाएगा।