20 शहीद जवानों के नाम आये सामने,सबसे ज्यादा 13 शहीद बिहार के
नई दिल्ली । भारत-चीन बार्डर पर हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गये। देर रात भारतीय सेना की तरफ से इसकी पुष्टि के बाद अब उनके नाम भी सेना की तरफ से जारी किये गये हैं। सबसे ज्यादा बिहार बेटा बोर्डर में शहीद हुए हैं। बिहार ने 5 जांबाज को खोया है। शहीदों में 1 हवलदार और 4 सिपाही हैं।
आपको बता दें कि सोमवार की रात गालवान घाटी में भारत और चीन की सीमा के बीच विवाद हो गया था, जिसमें भारत ने अपने 20 जांबाजो को खोया था। अब से कुछ देर बाद सभी से शव को अब उनके पैतृक घरों में भेजा जायेगा।
पूरी लिस्ट देखिये।