FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

20 शहीद जवानों के नाम आये सामने,सबसे ज्यादा 13 शहीद बिहार के

नई दिल्ली । भारत-चीन बार्डर पर हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गये। देर रात भारतीय सेना की तरफ से इसकी पुष्टि के बाद अब उनके नाम भी सेना की तरफ से जारी किये गये हैं। सबसे ज्यादा बिहार बेटा बोर्डर में शहीद हुए हैं। बिहार ने 5 जांबाज को खोया है। शहीदों में 1 हवलदार और 4 सिपाही हैं।

news bindass


आपको बता दें कि सोमवार की रात गालवान घाटी में भारत और चीन की सीमा के बीच विवाद हो गया था, जिसमें भारत ने अपने 20 जांबाजो को खोया था। अब से कुछ देर बाद सभी से शव को अब उनके पैतृक घरों में भेजा जायेगा।

पूरी लिस्ट देखिये।

news bindass

Admin

Reporter