सगाई में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट, सामने आई यह बड़ी वजह
राजनांदगाव। आए दिन हो रहे सड़क हादसों के रोकथाम के लिए जागरूकता लाने अब कई युवा अपने अलग-अलग अंदाज में समाज को नया संदेश देते नजर आ रहे हैं। कोई सड़कों पर रेडियम पॉइंट लगाता है, तो कोई जानवरों को सड़कों से हटाता है, कोई समाज सेवक फ्री एंबुलेंस सर्विस देता है, तो कोई फ्री दवाई उपलब्ध कराता है। रक्तदान में भी राजनांदगांव की एक अलग ही पहचान है।
इसी तरह कल एक पारिवारिक कार्यक्रम में लोगों को एक अलग तरह का संदेश एक देते हुए एक समाज सेवक नजर आए जहाँ सगाई के रश्म में अंगूठी बदलने का रिवाज है। वहीं रविवार 24 नवंबर को एक युवक व युवती एक दूसरे को रिंग के साथ-साथ हेलमेट पहनाकर सगाई की तथा समाज से निवेदन किया कि वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें।
धर्मेन्द्र साहू द्वारा द्वारा अब तक एक हज़ार से भी अधिक हेलमेट लोगों को दान कर चुके हैं। कई सड़क सुरक्षा तथा हेलमेट जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हेलमेट पहनने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
बता दें कि जारवाही तहसील डोंगरगढ़ निवासी बीरेन्द्र साहू जो की ग्राम पंचायत भानपुरी में सचिव के पद पर पदस्थ है, जिनका विवाह संबंध करियाटोला डोंगरगांव निवासी ज्योति साहू से तय हुआ और इनकी सगाई के दौरान ये दोनों युवक-युवती रिंग बदलने के साथ एक दूसरे को हेलमेट पहनाकर सगाई कर समाज के प्रेरणादायक संदेश दिया। दोंनों ने पूरे समाज, परिवार और ग्रामवासियों को हाथ जोडक़र निवेदन कि आप सभी बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने और सभी को प्रेरित करें।
युवक बीरेन्द्र साहू नगर डोंगरगांव के समाजसेवक हेलमेट संगवारी धर्मेन्द्र साहू के छोटे भाई हैं जो कि अपने पिता के सड़क दुर्घटना में निधन के बाद से सड़कों पर लोगों को हेलमेट पहनने जागरूक करने के साथ-साथ लोगों को हेलमेट दान करते हैं, बड़े भाई धर्मेन्द्र साहू से बात करने पर बताया कि पिताजी का निधन सिर में चोट लगने की वजह से हुआ था और उस समय उनके पिता हेलमेट नहीं पहने थे, तब से ये तीनों भाई अपने परिवार के साथ लोगों को हेलमेट पहनाने व हेलमेट दान करने में लग गए।