FEATUREDLatestNewsUncategorizedअन्तर्राष्ट्रीयखेलमनोरंजनराष्ट्रीय

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान: धवन बने वनडे टीम के कप्तान……

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। वहीं, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

भारतीय टीम इस प्रकार है-
शिखर धवन (कप्तान), रविंंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्द सिराज, अर्शदीप सिंह

इग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। इस दौरे की शुरुआत 22 जुलाई को होगी। वेस्टइंडीज में टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टी-20 के लिए अभी टीम का चयन नहीं किया गया है।

भारत-इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई को पहला टी-20
इस बीच, कप्तान रोहित को छोड़कर भारत की लिमिडेट ओवर टीम साउथैम्पटन पहुंच गई है। जहां भारत गुरुवार (7 जुलाई) को पहले टी-20 मुकाबले के साथ इंग्लैंड दौरे के अपनी लिमिटेड ओवर सीरीज की शुरुआत करेगा। वीवीएस लक्ष्मण पहले टी-20 में भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि राहुल द्रविड़ इस मैच में टीम के साथ नहीं रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि एजबेस्टन टेस्ट के 2 दिन बाद ही भारत को पहला टी-20 खेलना है। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह भी पहले टी-20 में नहीं खेलेंगे।

अमेरिका में भी होंगे मुकाबले
वेस्टइंडीज सीरीज के दो टी-20 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। ये दोनों मैच 6 और 7 अगस्त को होंगे। गुरुवार को जारी शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका के दौरे पर रहेगी। वहां पहले 22 से 27 जुलाई तक तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। फिर 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच पांच टी-20 मुकाबले होंगे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *