FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य

मेकाहारा के रेडियोलोजी डिपार्टमेंट में मनाया गया टीचर्स डे:

आज 5 सितंबर को टीचर्स डे पर मेकाहारा के रेडियोलोजी डिपार्टमेंट में टीचर्स डे सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर डिपार्टमेंट के सभी डॉक्टर्स टीचर्स का सम्मान किया गया।डिपार्टमेंट के हेड और अस्पताल के अधीक्षक डॉ S.B.S. नेताम ने बताया कि जिस तरह एक पक्की नींव ही ठोस और मजबूत भवन का निर्माण करती है, ठीक उसी प्रकार शिक्षक विद्यार्थी रूपी नींव को सुदृढ़ करके उस पर भविष्य में सफलता रूपी भवन खड़ा करने में सहायता करता है। एक शिक्षक ही है जो मनुष्य को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाता है और जीवन में सही और गलत को परखने का तरीका बताता है। कहा जाता है कि एक बच्चे के जीवन में उसकी मां पहली गुरू होती है, जो हमें इस संसार से अवगत कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते है, जो हमें सांसारिक बोध कराते हैं। जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को बर्तन का आकार देता है, ठीक उसी प्रकार शिक्षक छात्र के जीवन को मूल्यवान बनाता है। शिक्षक से हमारा संबंध बौद्धिक और आंशिक होता है।

news bindass
news bindass

इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजेश सिंग, डॉ संजय कुमार, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीलेश गुप्ता, डॉ श्वेता ठाकुर, डॉ शुभकीर्ति अग्रवाल, जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स में डॉ प्रेम चौधरी (जुडो प्रेजिडेंट), डॉ नितिन गुप्ता, डॉ किशोर पैकरा, डॉ राहुल ठाकुर, डॉ रवि तिवारी एवं सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स ने डिपार्टमेंट के कंसलटेंट डॉक्टर्स (टीचर्स) के साथ मिलकर केक काटकर उन्हें टीसीजर्स डे की बधाई दी और आशीर्वाद लिया।
सबसे खास बात ये रही कि जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की तरफ से कंसलटेंट डॉक्टर्स को प्लांट (पौधा) दिया गया जिससे पर्यावरण को स्वच्छ और हेल्थी बनाया रखा जा सके।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube