पंचायत सचिव संघ की बैठक में बनायी रणनीति ,विष्णुदेव रविदास
कटिहार – बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के जिला शाखा की बैठक शहर के हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के प्रंगण में विष्णुदेव रविदास की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने का निर्णया लिया गया।
जिसके तहत एसीपी एवं एमएसीपी से वंचित पंचायत सचिव व प्रभारी पंचायत सचिव को लाभ दिये जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही पंचायत सचिव के रिक्त पंचायत राज पदाधिकारी में शीघ्रताशीघ्र प्रोन्नति व रिक्त पदों को भरने की मांग की गई।
इसके अलावा परिवहन भत्ता देने व संविदा पर नियुक्त पंचायत सचिवों को समय आवेदन उपलब्ध कर माह के अंतिम तिथि तक भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गई। इसके अलावा गैर विभागीय कार्य से मुक्त करने के साथ-साथ मृत पंचायत सचिव के आश्रितों को शीघ्र पेंशन तथा निलम्बित पंचायत सचिव को निलम्बन से मुक्त करने की मांग की गई।