पीएम आवास की रूकी सब्सिडी,छत्तीसगढ़ में सियासत तेज…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाली सब्सिडी पिछले दो माह से दिल्ली में रुक गई है। यह सब्सिडी उन 5 हजार मकानों के लिए मिलनी है, जिन्हें राज्य ने सेंक्शन कर केंद्र सरकार को भेजा है।
बिंदास की पड़ताल में यह बात भी आई कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में अप्रैल के बाद से पीएम आवास की मद में कोई फंड नहीं आया है। इस वजह से जिनके मकान सेंक्शन हैं, वे आवेदन लेकर भटक रहे हैं। पीएम आवास योजना में जिन लोगों ने अपने जीवन का पहला घर बनाना शुरू किया, उन्हें केंद्र से सब्सिडी के तौर पर ढाई लाख रुपए मिलने हैं।