स्थापना दिवस मनाने हेतु प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई, पंचायत सचिव संगठन…
छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के बैठक दिनांक 29.06. 22 में पारित निर्णय के अनुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 जुलाई को सचिव स्थापना दिवस जिला मुख्यालय में मनाने हेतु सभी जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है । सचिव स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के सम्माननीय मंत्री गण सम्माननीय संसदीय सचिव गण , सम्मानीय विधायक गण , सम्माननीय जिला पंचायत के अध्यक्ष गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित संबंधित जिला के कलेक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय की उपस्थिति में मनाया जावेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण का मांग पत्र माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम दिया जावेगा एवं जिला स्तरीय समस्या का मांग पत्र अलग से दिया जावेगा ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू द्वारा बताया गया कि 7 जुलाई सचिव स्थापना दिवस के जिला मुख्यालय दुर्ग के धमधा में मुख्य अतिथि माननीय ताम्रध्वज साहू जी मंत्री गृह, जेल, लोक निर्माण , धर्मस्व एवं पर्यटन छत्तीसगढ़ शासन माननीय जगतगुरु रूद्र कुमार जी मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग छत्तीसगढ़ शासन , माननीय रविंद्र चौबे जी मंत्री कृषि एवं संसदीय कार्य छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा की उपस्थिति में पंचायत सचिव द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
इसी क्रम में जिला महासमुंद के सराईपाली में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विनोद सेवन लाल चंद्राकर जी संसदीय सचिव पंचायत विभाग ,राजा देवेंद्र बहादुर सिंह अध्यक्ष वन विकास निगम, माननीय द्वारिकाधीश यादव जी संसदीय सचिव , माननीय किस्मत लाल नंद जी उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपस्थित रहेंगे।
जिला मुख्यालय बिलासपुर में देवकीनंदन दिक्षित सभाकक्ष में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रश्मि आशीष सिंह जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन , माननीय शैलेश पांडे जी विधायक एवं माननीय अटल श्रीवास जी अध्यक्ष पर्यटन मंडल उपस्थित रहेंगे ।
जिला मुख्यालय जशपुर में सम्माननीय यू.डी. मिंज जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन , माननीय राम पुकार सिंह जी विधायक पत्थलगांव एवं माननीय विनय भगत जी विधायक कुनकुरी उपस्थित रहेंगे।
जिला जांजगीर चांपा में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय रामकुमार यादव जी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं विधायक उपस्थित रहेंगे।
जिला मुख्यालय राजनांदगांव में माननीय इंद्र शाह मंडावी जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन , श्रीमती छन्नी चंदू साहू जी विधायक, माननीय श्री भुवनेश्वर बघेल जी विधायक उपस्थित रहेंगे।
जिला मुख्यालय कोंडागांव में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय संतराम नेताम जी उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण एवं विधायक केशकाल उपस्थित रहेंगे।
जिला मुख्यालय बीजापुर में माननीय विक्रम मंडावी जी उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण एवं विधायक बीजापुर उपस्थित रहेंगे।
जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में श्रीमती देवती कर्मा जी विधायक दंतेवाड़ा उपस्थित रहेंगे।
नारायणपुर जिला मुख्यालय में माननीय चंदन कश्यप जी विधायक नारायणपुर उपस्थित रहेंगे ।
जिला मुख्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही में माननीय के.के. ध्रुव जी विधायक मरवाही उपस्थित रहेंगे ।
जिला मुख्यालय कोरिया में माननीय गुलाब कमरों जी उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक , माननीय विनय जायसवाल जी विधायक मनेंद्रगढ़, एवं माननीया अंबिका सिंह जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहेंगे।
इसी प्रकार जिला मुख्यालय बेमेतरा, बलौदा बाजार , रायगढ़ , सुकमा, रायपुर , धमतरी , गरियाबंद , मुंगेली , कोरबा , बस्तर , सरगुजा , सूरजपुर , बलरामपुर , कवर्धा , कांकेर एवं बालोद में मुख्य अतिथि के रुप में संबंधित जिला के माननीय अध्यक्ष महोदय जिला पंचायत , माननीय कलेक्टर महोदय एवं सम्माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।