LatestNewsछत्तीसगढ़

राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर IFS अफसरों को किया ट्रांसफ़र

रायपुर । राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर IFS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। सस्पेंशन से लौटे एसएस बजाज को लघु वनोपज संघ का अपर प्रबंध संचालक बनाया गया है। वहीं पीसी पांडेय अब एपीसीसीएफ कार्य आयोजना होगें। राज्य सरकार ने कुल 23 IFS अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किए हैं। सीसीएफ एसएसडी बड़गैय्या को रायपुर से कांकेर का सीसीएफ बनाया गया है, वहीं जनकरामटेक कांकेर सीसीएफ से रायपुर सीसीएफ बनाये गए हैं।

पूरी तबादला सूची इस प्रकार है …

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube