FEATUREDLatestNewsटेक्नोलॉजी

धीमे धीमे गाने पर साथ में थिरके दीपिका-कार्तिक

बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण यूं तो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन उस समय वह सबसे ज्यादा चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने एक्टर कार्तिक आर्यन से ‘धीमे-धीमे’ स्टेप को सिखाने की डिमांड की थी। ऐसा हुआ भी जब मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों एक साथ टकराए तो वहां मौजूद पैपराजी ने उनकी इस डिमांड को कम्पलीट करने का जोर पकड़ लिया। हालांकि पब्लिक की डिमांड पर कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण जहां अपने डांस मूव्स से हर किसी का दिल चुरा रहे थे, तो वहीं उस समय हमारी नजर दीपिका की रेड जैकेट पर पड़ी जिसने पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली।कार्तिक आर्यन जब दीपिका पादुकोण को ‘धीमे-धीमे’ डांस मूव्स सीखा रहे थे, तो उसी दौरान दोनों स्टार का स्टन्निंग अवतार देखने लायक था। कार्तिक जहां ब्लू नियॉन जैकेट के में नजर आए तो वहीं दीपिका रेड जैकेट में कमाल की लग रही थीं।कार्तिक आर्यन यूं तो अपने कैजुअल स्टाइल में हर बार काफी हैंडसम लगते हैं, लेकिन बैंगनी और हरे रंग के ओवरसाइज़्ड बॉम्बर जैकेट में उनका स्टाइल स्टेटमेंट लाखों लड़कियों को इम्प्रेस कर रहा था।ये जैकेट है बड़ी महंगी
बात करें दीपिका पादुकोण के लुक की तो वह इस दौरान बेसिक व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम पैंट्स में दिखाई दीं, जिसके साथ स्ट्राइपिंग रेड जैकेट और सनग्लासेस से पने लुक को स्टाइल किया। जब हमने दीपिका की रेड जैकेट के बारे में ज्यादा जानना चाहा तो हमें पता चला यह तकरीबन 1,04,330 रुपए की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube