FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

इस्तीफे के बाद मामले में सुलह सफाई के संकेत ; कांग्रेस हाईकमान

रायपुर- टीएस मामले में सुलह के लिए बातचीत पंचायत मंत्री पद से टीएस के इस्तीफे के बाद मामले में सुलह सफाई के संकेत मिल रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान के पास इस मामले को छोड़ दिया गया है। जिस तरफ सभी की निगाहें लगी है। टीएस बाबा को चर्चा के लिए बुलावे का इंतजार है। टीएस बाबा भी दिल्ली के बाद भोपाल आ गये हैं। विधानसभा सत्र तक राजधानी रायपुर आने की संभावनाएं कम बताई जा रही है। इधर जिन कांग्रेस विधायकों ने टीएस बाबा के खिलाफ अनुशासन की कार्यवाही की मांग करते हुए कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिखा उस मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। अलवत्ता टीएस बाबा की इन विधायकों से चर्चा शुरू होने की जानकारी है। बताया जाता है कि राजनीतिक उठा पठक से पार्टी को होने वाले संभावित नुकसान की आशंका में इस मामले को पटाक्षेप करने का सुझाव आया है। इस मामले में विधानसभा सत्र के बाद के राजनीतिक गतिविधि का आंकलन लगाया जा रहा है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube