छत्तीसगढ़

स्कूल वाहन पलटा, एक बच्चे की मौत, 4 घायल

बालोद। गुरुर थाना क्षेत्र के सोहपुर में मंगलवार को निपानी आत्मानंद स्कूल का वाहन पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई और चार बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वह शराब के नशे में वाहन चला रहा था। दुर्घटना सुबह 8 बजे की है। वाहन (सीजी 05 एफ 0663) आत्मानंद स्कूल निपानी में पढऩे वाले 12 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था।

ग्राम सोहपुर के पास चालक संजू साहू की लापरवाही से वाहन पलट गया। इसमें 12 वर्षीय कुणाल साहू पिता दीनदयाल निवासी बेलौदी की मौत हो गई। चार बच्चे घायल हो गए। इसमें से तोमेश पिता रूपराम साहू (10) की हालत नाजुक है। उसे धमतरी रेफर किया गया है।

बाकी बच्चों को गुरुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। घायलों में यशस्वी पिता दिनेश औधिया (13) लवराज साहू पिता लिलेश्वर (10) और रावी पिता दिनेश औधिया (10) शामिल हैं। थाना प्रभारी तूलसिंह पट्टावी के अनुसार वाहन चालक शराब के नशे में था। इसकी जांच में पुष्टि हो चुकी है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *