RSS के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलते ही सियासत हुई फिर से गर्म
रायपुर | राज्य सरकार की जिस गोधन न्याय योजना पर भाजपा हमलावर है,उसी योजना के लिए RSS ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सराहना की है,और इसी मुलाकात पर अब राजनीति शुरु हो गई है,कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा और RSS का मतभेद अब सामने आ गया है, जिस किसान हितैषी योजना का भाजपा विरोध कर रही है RSS ने उसी योजना के ना सिर्फ महत्व को समझा है बल्कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उस योजना की सराहना भी की है, भाजपा को अब अपनी पितृसंस्था से सीख लेकर इस योजना के खिलाफ दिए अपने सभी बयान वापस लेने चाहिए, वहीं भाजपा ने कांग्रेस की सोच को संकीर्ण बताते हुए कहा है कि कांग्रेस हर बात पर राजनीति करती है