FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीति

बिलासपुर में भी मिली लॉक डाउन में राहत, नियमों के पालन के साथ खुलेंगी दुकानें और रेस्टोरेंट

अमित दुबे – बिलासपुर – बिलासपुर में भी लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 20 जुलाई को बिलासपुर नगर निगम में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे बाद में 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था। अब लॉकडाउन में आंशिक छूट दी जा रही है।


पहले जारी गतिविधियों के अलावा दवाई दुकान, पेट्रोल पंप को छोड़कर अन्य दुकानें और व्यवसायिक संस्थान सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक संचालित होंगे, तो ही रेस्टोरेंट रात 10:00 बजे तक संचालित किए जा सकेंगे ।शासकीय एवं निजी कार्यालय भी पूर्व की तरह संचालित होंगे।


हालांकि यह आदेश हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में प्रभावी नहीं होगा। लॉकडाउन से पहले की स्थिति को एक बार फिर से बहाल किया जा रहा है। यानी एक बार फिर से बिलासपुर में रात 8:00 बजे तक बाजार और सभी तरह के व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल सकेंगे।
होटल और रेस्टोरेंट को भी रात 10:00 बजे तक संचालित करने की अनुमति दे दी गई है। लॉक डाउन के कारण बदहाल होती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश के तहत यह आदेश जारी किया गया है, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो सकेंगे ।


हालांकि अभी भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ,इसलिए शासन द्वारा सभी व्यवसाय संचालित करने के साथ-साथ शासन के गाइडलाइन के पालन के भी निर्देश दिए गए हैं । लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने कहा गया है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube