नॉन-टीचिंग स्टाफ के 153 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 17 अक्टूबर 2022 तक करें अप्लाई
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर ने विभिन्न विभागों में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान द्वारा 19 सितंबर को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.IITJ/O(E-II)/2022-23/Non-Academic Staff/47) के मुताबिक, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित 153 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन सभी पदों पर नियमित आधार पर भर्ती होगी।
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख : 19 सितंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 17 अक्टूबर 2022
योग्यता
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय के साथ बीई/बीटेक या बीएससी डिग्री पास होना चाहिए। हालांकि, सम्बन्धित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 1000/500 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी, आर्थिक रूप से कमजोर और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं भरना है।
कैसे करें आवेदन
आइआइटी जोधपुर में नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, iitj.ac.in पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ऑनलाइन आवेद