आज से शुरू हो रहा Realme की यूथ डेज सेल, खरीदने वालों को कंपनी देगी 60% तक की छुट
नई दिल्ली। Realme ने हाल ही में रियलमी यूथ डेज सेल की घोषणा की थी. इस सेल की शुरुआत आज यानी 24 अगस्त से होने जा रही है जो 28 अगस्त तक जारी रहेगी. सेल के दौरान कंपनी स्मार्टफोन्स, ऐक्सेसरीज और वियरेबल्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट देगी.
Realme ने इसी हफ्ते भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन Realme C12 और Realme C15 लॉन्च किए। Realme की C-सीरीज के ये बजट हैंडसेट कम दाम में बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं। कंपनी के रियलमी 12 हैंडसेट को सोमवार को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme C12: कीमत व ऑफर्स
रियलमी सी12 को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। फोन को फ्लिपकार्ट से फेडरल बैंक डेबिट कार्ड्स के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत छूट का भी ऑफर है। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। पार्टनर ऑफर के तहत 6 महीने के लिए गूगल वन ट्रायल ऑफर भी दिया जा रहा है। रियलमी का यह हैंडसेट पावर सिल्वर और पावर ब्लू कलर में आता है।
इसी तरह रियलमी की यूथ डेज सेल में Realme Buds Wireless 1,599 रुपये में और Realme 30W Dart Charge 10000mAh पावर बैंक 1,899 रुपये में उपलब्ध होगा.
ग्राहक सेल के दौरान Realme backpack को 1,499 रुपये में, Realme Band को 1,299 रुपये में और Realme Watch को 3,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
कुछ दूसरे ऑडियो डिवाइसेज की बात करें तो ग्राहक Realme Buds Air को 3,899 रुपये और Realme Buds Air Neo को 2,499 रुपये में खरीद पाएंगे।
कंपनी की वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दिया गया है. कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि सेल के दिनों में हर दिन दोपहर 12 बजे फ्लैश डील्स भी ग्राहकों को दी जाएंगी.
सेल में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक Realme 6 को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में, Realme X को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में, Realme X2 Pro को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में और Realme X50 Pro को 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे.
रियलमी सी12 ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी UI 1.0 पर चलता है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।