FEATUREDजुर्मशिक्षा

मेडिकल कॉलेज में रैंगिंग: 60 से ज्यादा जूनियर मेडिकल स्टूडेंट ने लगाया सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप…7 छात्र 1-1 साल के लिए निष्कासित…

जगदलपुर। मेडिकल कॉलेजों में रैंगिंग का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा है। इस मामले में पीड़ित छात्रों ने स्थानी प्रबंधन के बजाय सीधे दिल्ली में शिकायत की है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गयी है। प्रकरण जगदलपुर मेडिकल कॉलेज का है। जहां सीनियर्स पर कालेज के 60 से ज्यादा जूनियर मेडिकल स्टूडेंट रैगिंग का आरोप लगाया है।

आरोप है कि 2016, 2017 और 2018 बैच के 6 छात्रों ने मिलकर ये रैगिंग ली है, जिसमें जूनियर छात्रों की कमरे में बंद कर पिटाई भी की है। जिसके बाद इस मामले में पीड़ित छात्रों ने दिल्ली के एंटी रैगिंग सेल में इसकी शिकायत की है।

read more: सिंचाई विभाग में पदस्थ कर्मचारी अश्लील हालत में दो युवतियों के साथ पकड़ाया…

फिलहाल इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन कुछ नहीं कह रहा है। हालांकि एंटी रैगिंग सेल के संज्ञान के बाद जांच जरूर शुरू कर दी। इस मामले में मेडिकल कालेज के डीन यूएस पैकरा ने 7 छात्रों पर कार्रवाई की है। सभी 7 छात्रों को 1-1 साल के लिए से निष्कासित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *