लोक सेवा आयोग ने चीफ ऑफिसर सहित 260 पदों पर निकाली भर्ती, 30 जुलाई तक करें अप्लाई
गुजरात लोक सेवा आयोग, GPSC ने डिप्टी सेक्शन ऑफिसर, चीफ ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवारों से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2022 है।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की प्रारंभिक तारीख – 15 जुलाई 2022
आवेदन की आखिरी तारीख – 30 जुलाई 2022
वैकेंसी डिटेल्स
कुल 260 पद भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। जिसमें डिप्टी सेक्शन ऑफिसर के 80, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर सचिवालय के 5, चीफ ऑफिसर के 3,असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट के 38, वेटरनरी ऑफिसर के 130 और अकाउंट ऑफिसर के 4 पद शामिल हैं।
योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, प्राणी विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन, पर्यावरण विज्ञान, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि, वानिकी, बागवानी में डिग्री होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन