LatestNewsछत्तीसगढ़राजनीति

मुख्यमंत्री बघेल का प्रियंका गांधी के बंगला खाली करने के नोटिस पर कड़ी प्रतिक्रिया

रायपुर । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिलने के बाद राजनीति गरमाने लगी है। गुरुवार कोमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- तुम्हारे माथे का पसीना, हकीकत का बयां है।

मुख्यमंत्रीने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा-

एक महीने में खाली करना है दिल्ली का घर
दिल्ली के लुटियन जोन स्थित लोदी एस्टेट के सरकारी बंगले को केंद्र सरकार ने वापस लेने का नोटिस प्रियंका गांधी को भेजा हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि एसपीजी सिक्योरिटी मिलने की वजह से उनको यह बंगला अलॉट किया गया था, लेकिन अब सुरक्षा वापस ले ली गई है। ऐसे में यह बंगला एक महीने में खाली करना होगा। पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के बाद प्रियंका को यह बंगला अलाॅट किया गया था।

akhilesh

Chief Reporter