छत्तीसगढ़राजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे की तैयारी, 25 हजार कार्यकर्ता करेंगे पीएम का स्वागत…

बलौदाबाजार। बिलासपुर के बिल्हा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के नारे को जनता ने साकार किया है। आप सभी को उनके विश्वास पर खरा उतरना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिलासपुर आगमन पर जिले से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आमजन के शामिल होने का आग्रह किया। प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पार्टी को रिकॉर्ड मतों से जीत मिली है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। शिवरतन ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री के स्वागत समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लें और इसे ऐतिहासिक बनाएं। बैठक में जिलाध्यक्ष आनंद यादव ने कहा कि 30 मार्च को बिलासपुर में आयोजित सम्मेलन में जिले से लगभग 25 हजार कार्यकर्ता शामिल हों। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देंगे। कार्यकर्ताओं को जिला संगठन प्रभारी मोतीराम चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री द्वय कृष्णा अवस्थी एवं आभार प्रकट राकेश तिवारी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, भाजपा नेता योगेश चंद्राकर, टेसूलाल धुरंधर, नपा अध्यक्ष अशोक जैन, जिपं अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, जिपं उपाध्यक्ष पवन साहू आदि मौजूद रहे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *