प्रशांत बने आ.भा.क्ष.मा के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
रायपुर। राजधानी के प्रशांत सिंह ठाकुर को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (1987) की संस्था ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ विग में मनोनीत किया हैं।पाँच बार के सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा मानवेन्द्र सिंह, और यूथ विग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबल प्रताप व पूरी संस्था के सदस्यों का प्रशांत ने आभार व्यक्त किया हैं।
स्वर्णिम पल
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 दिल्ली में 19 अक्टूबर 1897 को हुई थी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संगठन की स्थापना । 123 वर्षों से लगातार क्षत्रिय हित कार्य मे अग्रणी भूमिका मे । सहयोगी राजा राणा शिव अम्बर सिंह बैस रियासत रायबरेली दिल्ली में 19 अक्टूबर 1897 को हुई थी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संगठन की स्थापना । इस संगठन को बनाने के लिए तीन महान महापुरुषों,स्वर्गीय राजा बलवंत सिंह, अवागढ़ जादौन राजपूत रियासत, जिला एटा, ठाकुर उमराव सिंह, कोटला जादौन राजपूत रियासत, जिला फीरोजाबाद (पूर्व में जिला आगरा के अंतर्गत ) एवं स्वर्गीय राजा उदय प्रताप सिंह ,भिंगा बिसेन राजपूत रियासत, जिला बहराइच, सहयोगी राजा राणा शिव अम्बर सिंह बैस रियासत रायबरेली उत्तरप्रदेश।