FEATUREDGadgetsLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़मनोरंजनरायपुर

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े बजट का फिल्म “कुरुक्षेत्र पार्ट 1” का पोस्टर  विमोचन

रायपुर.छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े बजट का फिल्म कुरुक्षेत्र पार्ट 1 का पोस्टर  विमोचन करते हुए करन खान ने newsbindass.com से ख़ास चर्चा करते हुए कहा की साउथ फिल्म पुष्पा रिलीज होने से पहले हमारे छत्तीसगढ़ फिल्म में कुरुक्षेत्र पार्ट 1 बनने तैयारी था । वही चर्चा के दौरान करन खान ने अपनी फिल्म की सबसे चहते डायलॉक को भी न्यूज बिंदास में सुनाया हैं।

फिल्म की अधिकतर शूट कसडोल में हुआ हैं। करन खान ने कसडोल के रहवासियों को प्रणाम किया हैं। भीड़ के लिए कसडोल और आसपास के लोगों को धन्यवाद कहा हैं। आने वाले समय में जब भी फिल्म शूट होगा तो कसडोल को ही मैं प्राथमिकता में रखने की बात कही हैं।

newsbindass.com
newsbindass.com

साई कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म “कुरुक्षेत्र पार्ट 1 का पोस्टर विमोचन स्थानीय निजी होटल में एक भव्य कार्यक्रम के तहत किया गया। इस फिल्म के मुख्य भूमिका में करन खान, दिलेश साहू ज्योत्सना ताम्रकार पूजा साहू व क्रांति दीक्षि अजय पटेल आलोक मिश्रा नजर आएंगे। इस के अलावा धर्मेंद्र चौबे, कृष्णा नन्द तिवारी, गायत्री निषाद, जयंती मनहर, अनिल सिन्हा, राज दीवान, आराधया सिन्हा, प्रमोद ताम्रकार, शशांक द्विवेदी, अंशुल अवस्थी आशीष शर्मा तथा विजेता मिश्रा अन्य कलाकार के रूप में नजर आएंगे।

newsbindass.com
newsbindass.com

छत्तीसगढ़ी फिल्म के पोस्टर विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला व छत्तीसगढ़ के भीष्मपितामा मोहन सुंदरानी जीव फिल्म निर्माता रॉकी दासवानी के द्वारा किया गया। इस फिल्म के निर्माता व निर्देशक उदय कृष्ण, सह निर्माता विनय कृष्ण राज सोनी (पप्पू) सह निर्देशक शांतनु पाटनवर एसोसिएट निर्देशन एवर ग्रीन विशाल सहायक निर्देशक अनुपमा मनहर, घनश्याम साहू, शशांक द्विवेदी, अनुपम, डीओपी राजन जायसवाल, संगीतकार रवि पटेल, गीतकार ऋषभ सिंग, डांस मास्टर बाबा बघेल, मेकअप विलाश राउत, स्टील वैभव व कुरुक्षेत्र टीम विक्रांत सोमेश, नीरज, विजय,अनिल लाइन प्रोडूसर सुनील साहू उपस्थित रहें। यह फिल्म आगामी 05 अगस्त 2022 को प्रदेश के अधिकतम सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

newsbindass.com
newsbindass.com

कुणाल शुक्ला ने कहा की जिस तरह से फ़िल्म पुष्पा में करोडो की लागत से बनाई जाती है . लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म कि बात करते है तो यह मात्र  40 से 50 लाख में बन कर हिटहो जाता है .यह फिल्म बेहद   सरहानीय है कुरुक्षेत्र पार्ट 1 ग्रेट फूल है.छालिवूड फिल्म  भीष्मपितामह सुंदरानी ने कहा छालिवूड की चर्चा बोंलीवुड तक  है .  फ़िल्म कितना चर्चित है। “कुरुक्षेत्र पार्ट 1  छत्तीसगढ़ की खुशबू जब फ़िल्म में होती है उसकी चर्चा होते ही रहती है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube