FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

शराब तस्करों पर पुलिस की मेहरबानी पड़ा भारी! जेल ले जाते समय शहर के प्रसिद्ध ढाबे में भरपेट खिलाया था बिरयानी,

अमित दुबे – बिलासपुर |जेल दाखिल करने से पहले रतनपुर पुलिस ने शराब तस्करों को ढाबे में खाना खिलाया, चाय पिलाई और फिर जेल ले गए, लेकिन बदकिस्मती से इसका वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया गया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा था। शुक्रवार को उन्हें कोटा कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए, पर जेल ले जाने के दौरान कोटा के प्रसिद्ध ढाबे में पुलिसकर्मी शराब तस्करों को लेकर गए और वहां उन्होंने छक कर मुर्गा, मटन बिरयानी खाई । इस दौरान आरोपियों को उनके परिजनों से भी मिलवाया गया ।इस मामले को गंभीर मानते हुए इसकी जांच की गई तो मामला सही पाया गया, जिसके बाद आरक्षक देवेंद्र साहू और संजय श्याम के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की गई।

पता चला कि इन दोनों आरक्षकों ने अपराधियों को उनके परिजनों से मिलवाया था तथा उन्हें खाना खिलाने वे ढाबे पर भी लेकर गए थे। ड्यूटी के दौरान इस तरह की लापरवाही बरतने पर देवेंद्र साहू और संजय श्याम को निलंबित करते हुए उन्हें बिलासपुर रक्षित केंद्र में लाइन अटैच कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *