सुलभ कांप्लेक्स में मिली लाश की गुत्थी सुलझाने के बहुत करीब तक पहुंची पुलिस
अमित दुबे – मुंगेली | मुंगेली के पड़ाव चौक स्थित सुलभ कांप्लेक्स में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस सुलझाने के बहुत करीब तक पहुंच चुकी है ।रविवार सुबह लोगों ने यहां स्थित सुलभ कांप्लेक्स में ही काम करने वाले कर्मचारी बिहार निवासी गनौरी पंडित की रक्त रंजीत लाश देखी थी, जिनके सर पर चोट लगने और खून बहने के कारण उनकी जान चली गई थी । पुलिस को अब इस बात का पक्का यकीन हो गया है कि गनौरी पंडित की हत्या ही की गई है। पुलिस के लिए अच्छी बात यह है कि इस सुलभ कंपलेक्स में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिससे भीतर आने और जाने वालों की तस्वीरें स्पष्ट हो चुकी है। इसी सुलभ कंपलेक्स में काम करने वाली सफाई कर्मियों के अनुसार उन्होंने आखिरी बार गनौरी पंडित को सुबह करीब 5:20 मिनट पर जीवित देखा था यानी उसकी हत्या इसके बाद ही हुई होगी । पुलिस को संदेह है कि गनौरी पंडित की हत्या रुपए पैसे के लेनदेन या फिर अवैध संबंध के कारण की गई होगी। पुलिस सभी संदेहिओ से पूछताछ कर चुकी है और शायद पुलिस के हाथ असली गुनाहगार लग भी गया है। लेकिन पुलिस खुलासा करने से पहले नए एसपी अरविंद कुजुर के पदभार ग्रहण करने की शायद प्रतीक्षा कर रही है ताकि यह उपलब्धि उनके खाते में जाए और उन्हें इस सफलता के साथ मुंगेली पुलिस वेलकम करना चाहती है।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय में चार-पांच युवक सुलभ कंपलेक्स में आते और जाते नजर आए हैं । इसके अलावा कुछ महिलाओं को भी भीतर और बाहर होते देखा गया है। जाहिर है हत्यारा इन्हीं में से कोई एक है। यानी पुलिस करीब-करीब हत्यारे तक पहुंच चुकी है , बस दूसरे और सबूत जुटाए जा रहे हैं ,जिसके बाद मुमकिन है कि मंगलवार तक पुलिस इस मामले का खुलासा कर दे
पुलिस ने बताया कि घटना के समय में चार-पांच युवक सुलभ कंपलेक्स में आते और जाते नजर आए हैं । इसके अलावा कुछ महिलाओं को भी भीतर और बाहर होते देखा गया है। जाहिर है हत्यारा इन्हीं में से कोई एक है। यानी पुलिस करीब-करीब हत्यारे तक पहुंच चुकी है , बस दूसरे और सबूत जुटाए जा रहे हैं ,जिसके बाद मुमकिन है कि मंगलवार तक पुलिस इस मामले का खुलासा कर दे