FEATUREDLatestNewsराष्ट्रीय

PM मोदी का 68वां रेडियो प्रसारण 30 अगस्त को, देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’

नई दिल्ली | पीएम मोदी 30 अगस्त को मन की बात देशवासियों से करेंगे। इसको लेकर पीएम मोदी ने लोगों से सुझाव भी मांगे हैं। बता दें कि अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी 30 अगस्त को 15वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे। वहीं पीएम बनने से लेकर अब तक देखें तो ओवरऑल यह 68वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम है। मन की बात कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी लोगों के साथ संवाद करते हैं। मन की बात को लेकर उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, ‘आपको क्या लगता है कि इस बार मन की बात में किन मुद्दों पर संवाद किया जाए, मन की बात का प्रसारण 30 अगस्त होगा आप अपना मैसेज 1800-11-7800 पर भेज सकते हैं या फिर नमो ऐप या MyGoV ऐप पर लिख सकते हैं। मुझे आपके सुझाव और विचार का इंतजार रहेगा।’

बता दें कि इससे पहले 26 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान करगिल विजय दिवस पर देश के सैनिकों की बहादुरी को याद किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने अपने यहां चल रहे आंतरिक कलह से ध्यान भटकाने के लिए दुस्साहस किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ऐसे स्वभाव के लोग जो हित करता है उसका भी नुकसान ही पहुंचाते हैं। इसलिए भारत की मित्रता की जवाब में पाकिस्तान ने पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश की थी। लेकिन इसके बाद भारत ने जो पराक्रम दिखाया वो पूरी दुनिया ने देखा। पीएम मोदी मन की बात करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में देशवासियों के संयम की सराहना की थी। पीएम ने कहा था कि मास्क पहनने में कई बार परेशानी होती है। जब हमें बोलना होता है तो हम मास्क हटा लेते हैं, लेकिन मास्क हटाने से पहले डॉक्टरों और नर्सों को याद करें जो घंटों तक मास्क पहने रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube