PM मोदी आज करेंगे युवाओं को संबोधित, बेरोजगारी के सम्बन्ध में लिए जाएंगे बड़े फैसले
नईदिल्ली|विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो संबोधन देंगे। इसके अलावा बुधवार को स्किल इंडिया मिशन की स्थापना के पांच साल भी पूरे हो रहे हैं। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की ओर से एक डिजिटल कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया जा रहा है। केंद्र सरकार की यह पहल युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई थी जो उन्हें अपने काम के माहौल में अधिक रोजगारपरक
प्रधानमंत्री मोदी ने 15 जुलाई 2015 को स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत की थी। इस अभियान को लेकर कहा गया था कि ये सरकार की गरीबी के खिलाफ एक जंग है और भारत का हर गरीब और वंचित युवा इस जंग का सिपाही है। इस अभियान का उद्देश्य देश के 40 करोड़ लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत साल 2022 तक किसी कौशल में प्रशिक्षित करना है, जिससे बेरोजगारी की समस्या का निदान हो सके और आत्मनिर्भरता बढ़ सके।