FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

गोबर से बने पेंट से ही सरकारी बिल्डिंगों का पेंटिंग का काम हो, आदेश जारी करेंगे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को नगर निगम रायपुर के कार्यक्रम में शामिल हुए। महापाैर एजाज ढेबर के शुरू किए गए मोर महापौर मोर दुआर नाम के इस अभियान के समापन मुख्यमंत्री ने किया। इस दौरान उन्होंने मंच से छत्तीसगढ़ी में कहा कि हम जल्द ही ऐसा आदेश जारी करेंगे जिसमें गोबर से बने पेंट से ही सरकारी बिल्डिंगों का पेंटिंग का काम हो।

सीएम बघेल ने ऐलान किया कि बिल्डिंगों के नियमितीकरण से आने वाली राशि का 25 प्रतिशत नगर निगमों को फंड के तौर पर दिया जाएगा। सीएम ने रायपुर के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ देने का ऐलान किया, ये उन कामों के लिए होगा जिसके आवेदन मोर महापौर… अभियान के दौरान आम लोगों ने निगम को दिए थे। मंच से ठेंठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में मुख्यमंत्री ने जो कुछ कहा पढ़िए छत्तीसगढ़ी में-

न्यूज़ बिंदास
न्यूज़ बिंदास

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- हमन गोबर खरीदी ल सुरु करेन, तो कुछ लोगन कहात रिहिस की गोबर न राजकीय चिन्ह बना लव, गोबर ले कचरा ले कइसे पइसा कमाए जा सकत हे। हमन ये करके दिखा देन। आज बहीनी मन पेंट बनात हे गोबर ले, रायपुर निगम के बिल्डिंग उही से पेंटिंग होत हे, हमन आने वाला समय में एक आदेश जारी करबो कि जेन भी सरकारी बिल्डिंग हे ओमन में गोबर के पेंट से ही पेंटिंग के काम किए जाए, ताकि पेंट तैयार करइया बहिनी मन ल भी रोजगार मिले, इसे आदेस ल जारी करबो।

मोर महपौर मोर दुआर कार्यकम्र 27 जून से चलत रिहिस आज समापन होए हे। ऐमा आवेदन आइस लोगन के मांग हे कुछ काम के महापौर मांग करिस हे, 10 करोड़ देय के घोसना मंच के माध्यम से मैं करंत हंव। नियमितिकरण होही भवन मन के पइसा आही त जो निगम पइसा दिही राज्य सरकार ओकर 25 प्रतिशत राशि निगम ल दिही एइसे में घोसना करत हंव।

अभियान म मुख्य रूप से पेयजल, सफाई बिजली के अउ दिगर समस्या मन हे जइसे राशन कार्ड, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता कार्ड ये सब काम मन लगातार संपादित किए गिस, हमर सरकार रायपुर ल टैंकर मुक्त बनाए जाए साेचिस, गर्मी भर टैंकर चलत रहाए राजधानी म, 20 साल होगे रिहिस,अभियान चलिस पेयजल ल सुव्यव्स्थित किए गिस। सफाई के अभियान चलिस, खारुन म गंदा पानी जात रिहिस। 104 करोड़ के प्रोजेक्ट ले पानी ल साफ करे के सिस्टम सुरू करेन। निगम पार्षद, अधिकारी कर्मचारी के मेहनत से तीन बार देश के स्वच्छतम प्रदेश के सम्मान मिलिस। दू बोरा में 67 ठक पुरस्कार आए हे। गुजरात के विधायक मन आए रिसित, सांसदद मन आथे बोलथे रायपुर में कहीं गंदगी गोबर देखे ल नई मिलथे । अब हमन मन के अइसे प्रयास होना चाहिए कि नंबर 1 म आना है।

महापौर एजाज ढेबर ने पार्षद निधी, महापौर निधी मानदेय बढ़ाने पर शुक्रिया अदा किया। उन्होंने CM बघेल से कहा- रायपुर की जनता आपके कामों से खुश है। पूरे अभियान में 10 हजार आवेदन स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिए आए हैं। आज एक क्लिक में नक्शा पास करवाने जैसी योजना और काम करवाए गए। नियमितिकरण आने वाला है रायपुर का रोल भी उसमें अहम होगा> आपसे निवेदन है 50 प्रतिशत निगम के राशी खाते में दें। शिविर में आए विकास कार्यों के आवेदन के लिए 25 करोड़ की राशि उपलब्ध करवा दें। इस मांग को पूरा करते हुए ही मुख्यमंत्री ने नियमितिकरण में 25 प्रतिशत और विकासकार्य के लिए 10 करोड़ देने का ऐलान किया।

मोर महापौर मोर दुआर में 28 हजार से अधिक आवेदन नगर निगम को मिले हैं। 23 हजार से अधिक आवेदन तत्काल निराकृत किए गए हैं। बाकि पर काम किया जा रहा है। इस अभियान के तहत हर दिन अलग-अलग वार्ड का दौरा नगर निगम के महापौर और निगम के अफसरों की टीम ने किया। पानी, बिजली, साफ सफाई, सड़क, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आश्रय निर्माण, मेंटेनेंस के काम नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञा, अवैध निर्माण संबंधी, मतदाता सूची जैसे कामों से जुड़ी शिकायतें दूर की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube